स्लॉट की दिक्कतों को देखते हुए अब गांवों में भी होगा टीकाकरण।अब मिलेगी ग्रामीणों को भारी राहत।

वाराणसी/ हरहुआ ब्लाक के गोकुलपुर,सेहमल पुर पंचायत भवन पर आशा व आंगनबाड़ी की ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों संग बैठक आयोजित की गई। बतौर मुख्य अतिथि पीएचसी हरहुआ प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 आर के सिंह ने कहा कि मनरेगा कर्मियों समेत ग्रामीणों के टीकाकरण अभियान में अब स्लॉट बुक कराने में आ रही दिक्कतों के मद्देनजर अब गांव स्तर पर भी टीकाकरण की सुविधाएं उपलब्ध कराकर परेशानियां दूर की जाएगी। 21 व 22 जून को फ्रंट लाइन वर्कर अपने अपने क्षेत्र में टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें।

बैठक में गोकुलपुर प्रधान लाल साहब,भटौली के प्रधान प्रतिनिधि रज्जन पटेल सहित ग्राम पंचायत सदस्य व आशा ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट