वाराणसी में कच्चा मकान गिरा, मलबे में दबकर बुजुर्ग किसान की मौत परिवार के तीन लोग जख्मी

वाराणासी ।। बड़ागांव थाना क्षेत्र में कच्चा मकान गिरने से उसके मलबे में दबकर बुजुर्ग किसान की मौत हो गई। परिवार के तीन सदस्य चोटिल हो गए। लोहता थाना क्षेत्र में तकरीबन 100 साल पुराना पीपल का पेड़ मंदिर पर गिर पड़ा। संयोग अच्छा था कि हादसे के वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था।बलरामपुर गांव में रविवार को सुबह तकरीबन 8 बजे कच्चा मकान गिर गया। मलबे में दबकर 65 वर्षीय बुजुर्ग किसान की मौत हो गई। परिवार के तीन अन्य सदस्य जख्मी हो गए। लोगों की मदद से मृतक सहित सभी घायलों को हरहुआ स्थित एक निजी चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। हादसे के वक्त मृतक के साथ पत्नी निर्मला (55) प्रीती (20) और चांदनी (18) घर में मौजूद थीं। मलबे में सभी दब गये। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हुए। सभी को इलाज के लिए ले गये। मृतक को तीन बेटी और एक बेटा हैं। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौके पर थी। 100 साल पुराना पीपल का पेड़ गिरा उधर, लोहता में स्थित डीह बाबा मंदिर पर रविवार की सुबह करीब सौ साल पुराना पीपल का पेड़ गिर गया। दरअसल, सुबह गांव की कुछ महिलाएं पूजा करने गईं। देखा कि पेड मंदिर गिरा है। मंदिर के कमेटी के होरीलाल, राजकुमार और मेवालाल ने बताया कि लगातार तीन दिन बारिश होने के कारण हादसा हुआ है। संयोग अच्छा था कि पेड़ गिरते वक्त वहां कोई श्रद्धालु नहीं था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट