भिवंडी हसीन टाकिज‌ के पास बिकती हैं 10 रुपये में सोने की मुर्गी.10 रुपये में बिकाता है जय बंगाला.

भिवंडी।। भिवंडी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मटका जुगार बाजार लगने से मटका‌ का सही आंकड़ा बताने के नाम पर हसीन टाकीज के पास मुंबई निवासी आरिफ व मन्सूर नामक व्यक्ति मटका कैलेंडर, सोने की मुर्गी, जय बंगला, कल्याण मटका आज जैसे अनेक मटका सामग्री बेच रहे है.जिसकी जानकारी स्थानीय निजामपुर पुलिस थाना के पास होने के बावजूद मटका सामग्री और मटका का आंकड़ा बेचने वाले पर कार्रवाई नहीं करती है।

बतादें कि हसीन टाकीज के पास  प्लास्टिक का तंबू बनाकर मुंबई निवासी आरिफ व मंसूर डीसीपी, एसीपी तथा स्थानीय निजामपुरा पुलिस थाना कार्यालय से मात्र 100 मीटर की दूरी पर अपना गोरखधंधा कई वर्षों से करते आ रहा है.यहाँ पर दररोज दोपहर 02 बजे तक मटका कैलेंडर तथा मटका का सही आंकड़ा लेने वाले मजदूरों व मटकोरियों की भीड़ लगी रहती है।
   सुत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मटका कैलेंडर बेचने वाला आरिफ व मनसूर नामक व्यक्ति तथाकथित प्रेस कार्ड धारक यानी पत्रकार भी है जिसके कारण इसके अवैध धंधे पर पुलिस किसी प्रकार की कार्रवाई करने से कतराती रही है.यही नहीं इसके मोटरसाइकिल पर प्रेस लिखे होने के कारण ट्रैफिक व नाकाबंदी पर तैनात, अपने कर्तव्य पर हाजिर पुलिसकर्मी इसकी तलाशी लेने से कतराते रहे है.ऐसे तथाकथित पत्रकार सच्ची पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों के गरिमा धूमिल कर रहे है.जिसके कारण आरिफ व मनसूर जैसे लोग फर्जी पत्रकार बनकर बिना रोकटोक के ही मटका सामग्री, प्रतिबंधित सामग्री, नशीले पदार्थ आदि प्रतिबंधित सामग्री को एक शहर से दूसरे शहर तक पहुँचाने में मदद कर रहे है.फलस्वरूप भिवंडी शहर में नशाखोरी, जुगार लत के शिकार युवा पीढ़ी हो रहे है। बतादें कि मटका कैलेंडर व मटका चिट्ठी का आंकड़ा बेच रहे आरिफ व मनसूर की स्थानीय पुलिस प्रशासन से शिकायत करने पर स्थानीय गुंडों से जान से मरवा देने की धमकी भी देते है.यही नहीं कल्याण,भिवंडी के सोशल मीडिया न्युज वालों को बुलाकर हफ्ता मांगने जैसे आरोप लगाकर विडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देते है.मटका कैलेंडर बेच रहें आरिफ व मनसूर के खिलाफ निजामपुरा पुलिस थाना में कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई करने के लिए लिखित शिकायतें दर्ज करवाया है क्या इस फर्जी पत्रकार तथा मटका कैलेंडर व मटका चिट्ठी बेचने वाले आरिफ व मनसूर पर पुलिस कार्रवाई करेगी.जिस पर जागरूक नागरिकों ने निगाहें बनाकर रखी हुई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट