गायत्री परिवार,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व विश्व हिंदू परिषद भिवंडी के तरफ से विशाल रक्तदान

भिवंडी।  भिवंडी के कामतघर परिसर के गायत्री प्रज्ञा पीठ, साईं नगर में गायत्री परिवार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व विश्व हिंदू परिषद भिवंडी के तरफ से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 20 जून को किया गया था.जिसमें 135 युनिट रक्त संकलन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गायत्री जयंती के गंगा दशहरा के उपलक्ष्य में रक्त दान शिविर का आयोजन हुआ था.जिसमें कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास से 135 युनिट रक्त एकत्रित कर पल्लवी रक्त पेढ़ी को दान दिया गया.इस कार्यक्रम में गायत्री‌ परिवार के तरफ से सभी कार्यकर्ताओं को दोपहर का भोजन भी उपलब्ध करवाया गया.इस कार्यक्रम में गायत्री परिवार भिवंडी जिला समन्वयक उपेंद्र जोशी,चंदन सिंह राजपुरोहित,जयानंद केनी, डॉ, जे एस.पाण्डेय, दिनकर सिंह, पी डी यादव,नीरज गुप्ता, सुनिल भोंसले, एवम गायत्री परिवार के सभी  स्वयंसेवक व सहयोगी उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट