दो अलग अलग जगहों के छापेमारी में भारी मात्रा में शराब के साथ तस्कर को किया गया गिरफ्तार
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Jun 25, 2021
- 242 views
चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
चैनपुर (कैमूर ) ।। स्थानीय क्षेत्र डिहा गांव में प्रथम में गुप्त सुचना थाना को मिला की डिहा गांव में देशी शराब का बिक्री किया जा रहा है। जिसका सत्यापन करने के लिया थाना में एक टीम का गठन कर के अपनी सरकारी गाड़ी से डिहा गांव पहुचे जहा पुलिस को आते तस्कर ने भगने लगा जहा पुलिस के जवान ने दौड़ाकर पकड़ लिया उक्क्त तस्कर से पूछ ताछ में अपना नाम कमलेश कुमार सिंह पिता स्व काशी सिंह ग्राम डिहा थाना चैनपुर बताया उक्क्त तस्कर के घर का छापेमारी किया गया तो महुआ का तीन झोला में 500 ग्राम का प्लास्टिक में रखा कर बेच रहा था टोटल 20 पैकेट में 10 लीटर था पुलिस ने गिरफ्तार कर जाने के क्रम में एक और गुप्त सुचना मिला की इसी गांव में एक और तस्कर देशी शराब की बिक्री कर रहा है। पुलिस ने तत्काल बिना समय गयाए उसके घर पहुची तो उसको भी 10 लीटर पिला गैलन में महुआ का शराब मिला उक्क्त तस्कर से नाम पूछने पर अपना नाम संजय साह पिता भोला साह ग्राम ग्राम डिहा थाना चैनपुर कैमूर बताया दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना लाया तो पुलिस की दुशरी टीम ने गुप्त सूचना में ही पता चला की हाटा में शराब का बिक्री हो रहा है। जिसका सत्यापन में पुलिस ने हाटा के बाहर ध्रुप सिंह के भट्ठा के पास नाहर पुल के नीचे रख कर शराब को बेच रहा था जहा पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उक्क्त तस्कर से पूछ ताछ किया तो अपना नाम आमित चौहान पिता सहाबु चौहान ग्राम हाटा थाना चैनपुर बताया जहा तस्कर का तलाशी में 1200ML का 52 पीस देशी बल्लू लाइन मसालेदार शराब बरामद कर पुलिस थाना जा की हाटा में ही एक गुप्त सूचना मिला की हाटा गांव में एक बुजुर्ग ने शराब का बिक्री कर रहा है। पुलिस ने तुरंत बिना समय गयाए उस तस्कर के घर पहुचे तो तस्कर को घर में पुलिस ने घर दबोचा और घर का तलासी किया गया तो घर में बोरा में 375ML का 12पीस बुल्लू लाइन भिस्की,500ML का 16पीस वियर और 180ML का 51पीस 8PM ट्रेटा पैक पाया गया उक्त तस्कर का नाम पूछा गया तो अपना नाम बसंत खरवार पिता स्व सुन्दर खरवार 08 वार्ड हाटा कैमूर बताया सभी तस्करों को थाना लाकर प्र0 स0 केन्द्र चैनपुर जाच कराकर भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया
रिपोर्टर