डॉक्टर्स डे के अवसर पर ऑपरेशन मुक्त भिवंडी के अध्यक्ष डॉ. शफीक सिद्दीकी को किया गया सम्मानित

भिवंडी।। डॉक्टर्स डे के अवसर पर स्वास्थ्य ,शिक्षा एवं विकास के लिए काम करने वाली एनजीओ ऑपरेशन मुक्त भिवंडी के अध्यक्ष डॉ.शफीक अहमद सिद्दीकी का संस्था के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत करके उन्हें शुभकामनाएं दी गई.डॉ. शफीक अहमद सिद्दीकी एक सफल चिकित्सक के साथ एनजीओ के संस्थापक है.जिसके माध्यम से वह मेडिकल कैंप सहित शहर की तमाम समस्याओं को दूर करने के लिए समय-समय पर आवाज उठाते रहते है.जिसके परिणामस्वरूप संस्था के महासचिव विवेक शुक्ला, दीनानाथ यादव, लालमनी यादव, मुजाहिद शेख भिवंडी मेडिकल स्टोर,सद्दाम मिर्जा,स्वामी विवेकानंद हिंदी हाईस्कूल के मुख्याध्यापक लंबरदार पाल,आशीर्वाद हिंदी स्कूल के दीपक सिंह सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई देते हुए शाल व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट