कैबिनेट मंत्री के मुआयने को लेकर तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न

वाराणसी हरहुआ ।। कैबिनेट प्रभारी मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास नगरीय रोजगार एवम गरीबी उन्मूलन आशुतोष टंडन \'गोपाल जी\' के प्रस्तावित मुआयने को लेकर जिला विकास अधिकारी / खंड विकास अधिकारी हरहुआ राजेश यादव ने सभी अधिकारियों की  हरहुआ ब्लाक सभागार में बैठक ली।

बैठक में ब्लाक मुख्यालय,पीएचसी हरहुआ तथा ग्राम पंचायत औरा के निरीक्षण से संबंधित प्रगति पुस्तिका बुकलेट को अंतिम रूप दिया गया ।सभी सेक्रेटरियों को ब्लाक प्रांगण से पीएचसी हरहुआ तथा ग्राम पंचायत औरा तक हर व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु ड्यूटी पर लगाया गया।

बैठक के बाद जिला विकास अधिकारी ने औरा ग्रामपंचायत में कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।

जिला विकास अधिकारी ने बताया कि मंत्री महोदय के कार्यक्रम के समय और तिथि की अभी आधिकारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई है,मगर सभी तैयारियां चुस्त दुरुस्त करा दी गई है।

निरीक्षण के दौरान एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह , सेक्रेटरी बृजेश सिंह, कुमार अवनीश, संजय गुप्ता,आकाश साहनी, राजेश,सुयश श्रीवास्तव,चंद्रभान सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट