अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर किया वृक्षारोपण

राजगढ़ ।। कलेक्टर एवं प्रशासक नीरज कुमार सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस सहकारिता के माध्यम से बेहतर पुननिर्मिण के अवसर पर 03 जुलाई, 2021 को जिला सहाकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के निजी भवन राजमहल प्रांगण में वृक्षारोपण किया। कार्यालय एवं बैंक से सम्बद्ध 140 प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं एवं 07 विपणन सहकारी संस्थाओ में वृहद वृक्षारोपण किया गया। बैंक प्रधान कार्यालय पर उपायुक्त सहकारिता श्री जे.पी. सोनकुसरे, बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.के. बार्चे एवं बैंक के अधिकारी व कर्मचारीगण, श्री आर.डी.एस. कुषवाह, श्री के.जी. मिश्रा, श्री दिलीप कुमार चौहान, श्री जमनाप्रसाद मेवाड़े, श्री सुरेन्द्र सिंह चौहान, सुश्री मेमुना कुरैशी, श्री हेमेन्द्र शर्मा, श्री दिनेश बनावड़े, श्री रामबाबू जाटव, श्री प्रदीप राणा एवं श्रीमती गरिमा भार्गव उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट