
रोटरी क्लब भिवंडी सेंट्रल द्वारा डॉक्टरों एवं सीए को किया गया सम्मानित
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 05, 2021
- 441 views
भिवंडी।। रोटरी क्लब ऑफ़ भिवंडी सेंट्रल द्वारा डॉक्टर्स डे तथा सीए डे के अवसर पर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के डॉक्टरों एवं सीए को सम्मानित किया गया है.रोटरी क्लब सेंट्रल के चेयरमैन महेश खड़के एवं पूर्व चेयरमैन निलेश पारिख के नेतृत्व में बिपिन सावला,सतीश भोजने, सचिन सर, विनायक चौधरी, निता भोईर,अरविंद भोईर, प्रताप देसले, अजय नायक सहित अन्य सभी सदस्यों ने शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के डॉक्टरों एवं सीए के घर एवं उनके कार्यालय जाकर पुष्पगुच्छ और रोटरी क्लब का सम्मान चिन्ह,सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया है.जिसके लिए डॉक्टरों एवं सीए ने आभार व्यक्त किया.उन्होंने अपने काम को और अच्छे तरीके से करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई.इस अवसर पर डॉक्टरों ने कहा कि ऐसे लोगों के सम्मान और प्यार की वजह से ही सभी डॉक्टर कोरोना जैसी महामारी में आगे बढकर देश की सेवा कर पाएं है यह सम्मान उन्हें भोजन से भी ज्यादा ताकत देता है.चेयरमैन महेश खड़के ने कहा कि रोटरी क्लब भिवंडी ऐसे ही भविष्य में भी सभी डॉक्टरों का सम्मान करता रहेगा ताकि उनके अंदर का विश्वास कभी कम न होने पाए.जिस तरह से इस वैश्विक महामारी में देवदूत बनकर सबसे आगे रहकर देश की सेवा की है.ठीक उसी प्रकार आगे भी देश की सेवा बड़ी ही तन्मयता से करते रहें.रोटरी की तरफ से सम्मानित होने वाले सभी सीए ने रोटरी क्लब सेंट्रल के प्रति आभार व्यक्त किया है।
रिपोर्टर