
भिवंडी में भारी मात्रा में अजवायन की सूखी हरी पत्ती बरामद, दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 07, 2021
- 707 views
भिवंडी।। भिवंडी तालुका के पिपलास गांव में स्थित भूमि वर्ल्ड इंडस्ट्रियल पार्क मुंबई के व्यापारियों के लिए हर्ब बना हुआ है.गोदामों में अनेक कंपनियों के कच्चा तथा तैयार माल इकट्ठा रखकर मुंबई के विभिन्न शहरों में बेचा करते है.यही नहीं भूमि वर्ल्ड इंडस्ट्रियल पार्क का नाम मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया विस्फोटक कांड तथा मुंबई क्राइम ब्रांच के पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वाझे का नाम से भी जुड़े होने के कारण इस इंडस्ट्रियल पार्क का चर्चाएं होती रही.इसी इंडस्ट्रियल पार्क के एक गोदाम में अवैध रूप से अजवायन के हरे सूखे पत्ते इकट्ठाकर रखा गया था बतादे कि अजवायन के हरे पत्ते को Oregano keya के नाम से जाना जाता है. यही नही ओरेगेनो Oregano Keya को ‘पिज्जा हर्ब’ के रुप में भी जाना जाता है। ज्यादातर लोग ओरेगेनो का सिर्फ पिज्जा में स्वाद बढ़ाने वाले तत्व के रुप में जानते हैं। लेकिन ओरेगेनो सेहत के लिए बहुत ही उपयोगी हर्ब में से एक है।
रिपोर्टर