विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का एक दिवसीय अभ्यास वर्ग हुआ संपन्न

तलेन ll विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड तलेन  का एक दिवसीय अभ्यास वर्ग वात्रे मैरिज गार्डन में संपन्न हुआ। वर्ग मे मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित मुकेश चंदेल के  द्वारा संगठन  की स्थापना एवं उद्देश्य के बारे में बताया गया  तथा प्रखंड के सभी गांव में संगठन के गठन करने पर जोर दिया। वर्ग में  बजरंग  दल के जिला गोरक्षा प्रमुख सुरेंद्र सिंह परिहार , प्रखंड  अध्यक्ष  रघुनंदन लववंशी, प्रखंड सह मंत्री अरविंद लववंशी, प्रखंड संयोजक पवन नाथ योगी, उपाध्यक्ष मुकेश पुष्पद, नगर अध्यक्ष बादल यादव,  धर्मेंद्र  पुष्पद, लखन नाथ, राजेश सोनी, राजू पुष्पद, मनोज  लश्करी,  सुयश सहगल, पंकज सोनी, जितेंद्र, तेज सिंह, राकेश, अभिषेक, सुनील वात्रे सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट