
चंदन की तस्करी करने काले कुख्यात अपराधी चंदन की लकड़ी के साथ गिरफ्तार
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Jul 10, 2021
- 674 views
कुरावर ।। चंदन की तस्करी में लिप्त अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिले में तत्पर कार्रवाई जारी है जिसके चलते जिला पुलिस कप्तान की कुशल नेतृत्व में अवैध रूप से चंदन की कटाई कर धन लाभ अर्जित करने वालों पर विशेष रूप से निगाह रखी जा रही है इसी तारतम्य में थाना कुरावर की पुलिस टीम ने अपराधियों की गिरफ्तारी कर एक बड़ी सफलता अर्जित की है।
दिनांक 5.7.21 को फरियादी गोरधन निवासी मुण्डला बरोल द्वारा रिपोर्ट किया कि दिनांक 04 और 05/7/21 की दरमियानी रात में खेत की मेड पर खड़ा 18 साल पुराना चंदन के पेड़ को अज्ञात आरोपी काटकर चोरी कर ले गए। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 242/21 धारा 379 भादवि, 41,26,52 वन अधिनियम 1927 अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।
जिला पुलिस कप्तान द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को चंदन चोरी की घटनाओं पर विशेष ध्यान देते हुए अपराधों के त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद एवं अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) अनुभाग नरसिंहगढ़ श्री भारतेंदु शर्मा के मार्गदर्शन में थाना कुरावर पुलिस द्वारा चंदन की लकड़ी बरामद करने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी कुरावर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी एवं मुखबिर भी लगाए गए थे की दिनांक 6.7.21 को मुखबिर की सूचना पर आरोपीगण चंदू उर्फ चाँद खा उम्र 40 साल, भुरे खां उम्र 40 साल एवं अनवर खां उम्र 38 साल निवासीगण ग्राम ग्यारसपुर थाना दोराहा जिला सीहोर को महाकाल होटल के पीछे से पकड़ा जिनके कब्जे से एक मोटर सायकल MP04 GS 5246 एवं 101 किलो किलो चंदन की लकडी, चंदन काटने के उपकरण कुल्हाड़ी एवं गेती बरामद कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
आरोपीगणों से कुल 4,40,000/- रुपए का मशरुका विधिवत जप्त किया गया है। आरोपीगणों के विरुद्ध सीहोर जिले के थाना अहमदपुर, दोराहा आदि थानों में चोरी संबंधी प्रकरण पंजीबद्ध होना पाया गया है।
उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी कुरावर उनि रामनरेश राठौर, उप निरी बब्बन ठाकुर, सउनि मेहरवान सिंह मेचन, मेहरवान सिंह कुम्भकार आरक्षक संतोष जाट, हिम्मत यादव, सैनिक मानसिंह, कमलेश, प्रताप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
रिपोर्टर