
पेट्रोल की कीमतों में होने वाली वृद्धि के विरोध में कांग्रेस ने निकाली साइकिल रैली
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 10, 2021
- 762 views
भिवंडी।। पेट्रोल,डीजल सहित रसोई गैस में की जा रही बेतहाशा वृद्धि को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा केंद्र सरकार के विरुद्ध संपूर्ण देश में आंदोलन करते हुए कड़ा विरोध किया जा रहा है.इसी क्रम में भिवंडी शहर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक एडवोकेट अब्दुल रशीद ताहिर मोमिन के नेतृत्व में साइकिल रैली निकालकर पेट्रोल एवं डीजल के दामों में की जा रही वृद्धि का कडा विरोध किया गया.जकात नाका मनपा मुख्यालय के सामने स्थित कांग्रेस पार्टी मध्यवर्ती कार्यालय से पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकत्रित होकर भिवंडी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व मे निकाली गई यह साइकिल रैली, मोदी तेरे राज में कटोरा आया हाथ में, मोदी तूने क्या किया देश का सत्यानाश किया , मोदी को हटाना है देश को बचाना है ,मोदी सरकार मुर्दाबाद इस प्रकार से नारेबाजी करते हुए कोटरगेट,तीनबत्ती,मंडई,पारनाका,बाज़ारपेठ,शिवाजी चौक होते हुए वंजारपट्टी नाका पहुंची.इसके बाद एसटी डिपो के पास स्थित उपविभागीय अधिकारी के कार्यालय पहुंचा.जहां कांग्रेस के एक शिष्टमंडल ने उपविभागीय अधिकारी डॉ.मोहन नलदकर से भेंटवार्ता कर इन्हें एक ज्ञापन सौपा. इस साइकिल रैली में पूर्व महापौर जावेद दलवी,कांग्रेस के प्रदेश प्रमुख सचिव तारिक फारूकी ,प्रदेश सचिव श्रीमती रानी अग्रवाल,नगरसेवक सिराज ताहिर मोमिन,फराज बहाउद्दीन,शकील अंसारी,परवेज मोमिन, मिर्जा जाकिर बैग, वसीम अंसारी, शाफ मोमिन, मोहम्मद हुसेन खान,हाशिम खान , परवेज खान (पीके ),इरफान पटेल,अशोक पाटोले ,अर्शी आजमी,नसीम अंसारी, रुकसाना कुरैशी,सोहेल खान,भिवंडी उपाध्यक्ष डॉ सैय्यद कादिर,शकील अंसारी, भिवंडी महासचिव परवीन खान, पूर्व नगरसेविका गीता चौधरी ,सिकंदर नदाफ, सेवादल अध्यक्ष अशफाक हाशमी ,अहमद सिद्दीकी , डाॅ शकील अंसारी ,श्रीमती अलमास अंसारी सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल थे.
रिपोर्टर