
भिवंडी महानगरपालिका में 02 अगस्त को होगा लोकशाही दिन का आयोजन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 13, 2021
- 913 views
भिवंडी।। प्रत्येक माह पहले सोमवार को आयोजित होने वाला लोकशाही दिन आगामी 02 अगस्त 2021 को होने वाला है.राज्य शासन के परिपत्रक के निर्देशानुसार महानगरपालिका स्तर पर लोकशाही दिन हेतु नागरिक निवेदन दें सकते हैं.उक्त दिन पर शिकायत न स्वीकारते हुए लोकशाही दिन के 15 दिन पहले यानी 16 जुलाई 2021 तक निवेदन पर शिकायत की दो प्रति महानगरपालिका के जनसंपर्क कार्यालय में जमा करना आवश्यक है.इस प्रकार का आवाहन मनपा जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले ने किया है. इसके साथ उन्होंने कहा कि निवेदन जमा करते समय आवेदक के प्रपत्र 1(ब) निवेदन पत्र के साथ जमा करना आवश्यक है जो सूचना व जनसंपर्क विभाग में उपलब्ध है. शिकायतकर्ता एक अर्ज में एक ही शिकायत जमा कराएं, एक की अपेक्षा अधिक शिकायतें स्विकार नहीं किया जाएगा। इसी प्रकार आस्थापना संबंधी, विविध न्यायालय व लोकआयुक्त के समक्ष प्रलंबित प्रकरण की शिकायतें,सूचना अधिकार कक्ष में आने वाले प्रकरण, तथा राजकीय पक्ष, नगरसेवकों व सामाजिक संस्थानों के लेटर हेड पर दिया गया आवेदन अथवा वैयक्तिक स्वरूप की शिकायतें स्वीकार नहीं किया जाएगा.इस प्रकार की जानकारी मनपा के जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले ने दी है।
रिपोर्टर