
सार्वजनिक बांधकाम विभाग के विरोध में श्रमजीवी संघटना ने किया रास्ता रोको आंदोलन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 13, 2021
- 436 views
भिवंडी।। सार्वजनिक बांधकाम विभाग की मनमानी व निष्क्रिय कार्यभार के कारण भिवंडी वाडा मनोर महामार्ग खड्डे में तब्दील हो गया है.जिसके विरोध में मंगलवार को अंबाडी नाका सहित पूर्ण महामार्ग पर 13 जगहों पर श्रमजीवी संघटना ने रास्ता रोको आंदोलन करके लगभग 3 घंटे तक चक्का जाम करके रखा. बतादें कि दो वर्ष पूर्व श्रमजीवी संघटना के युवा नेता प्रमोद पवार ने डॉ.नेहा शेख की सडक दुर्घटना में मृत्यु होने पर टोल नाका तत्काल प्रभाव से बंद कर करवाया था.उसके बाद इस रास्ते की मरम्मत की जवाबदारी सार्वजनिक बांधकाम विभाग की थी.परंतु ठेकेदार के लापरवाही से करोडों रुपये खर्च करने के बाद नागरिकों के साथ केवल धोखाधडी किया है.उल्लेखनीय है कि भिवंडी तालुका के कवाड,अनगांव, पालखणे,वारेट, दुगाड,अंबाडी, दिघाशी फाटा सहित वाडा तालुका के प्रमुख स्थानों के लगभग 13 जगहों पर यह आंदोलन किया गया था.अंबाडी नाके पर प्रमोद पवार सहित कार्यकर्ताओं ने भरे बरसात मेें भीग कर 3 घंटे तक रास्ता जाम करके रखा.इस अवसर पर श्रमजीवी संघटना के अध्यक्ष रामभाऊ वारणा,कार्याध्यक्ष स्नेहा दुबे,प्रमुख सचिव बालाराम भोईर, विजय जाधव, जिलाध्यक्ष सुरेश रेंजड,अशोक सापटे,जिला उपाध्यक्ष प्रमोद पवार आदि श्रमजीवी के पदाधिकारियों ने विविध स्थानों पर पहुंच कर आंदोलन करने वाले कार्यकर्ताओं का मनोबल बढाया।
रिपोर्टर