भिवंडी मनपा ने “न्युमोकोकल कॉन्जुगेट व्हॅक्सिन (PCV) टीका लगाने के लिए किया प्रारम्भ

भिवंडी।। भिवंडी निजामपुरा शहर महानगर पालिका द्वारा 05 वर्ष से कम बच्चों को न्यूमोनिया जीवाणू वायरस से बचाने के लिए न्युमोकोकल कॉन्जुगेट" व्हॅक्सिन (PCV) का टीकाकरण करना शुरू किया है। बतादें कि बच्चों में न्यूमोनिया होने से सांस लेने में दिक्कत होती है जिसके कारण उनकी मृत्यु भी हो जाती है.न्यूमोनिया से बच्चों की रक्षा हेतु टीकाकरण मुहिम में न्यूमोकोकल कॉन्जुगेट वैक्सीन (PCV) का समावेश किया गया है।
   
शासन के आदेशानुसार दिनांक 12 जुलाई 2021 से भिवंडी निजामपुरा शहर महानगर पालिका अपने कार्यक्षेत्र में स्थित आरोग्य केन्द्रों पर न्युमोकोकल कॉन्जुगेट व्हॅक्सिन (PCV) का टीकाकरण करना शुरू किया है.यह टीकाकरण बिल्कुल मुफ्त लगाया जायेगा।
   
मनपा के मुख्य वैद्यकिय अधिकारी के. आर. खरात ने नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा कि इस टीका का पहला डोस बच्चों के जन्म से 06 सप्ताह के बाद तथा दूसरा डोज 14 सप्ताह के बाद लगेगा। यही नहीं 09 महीने पूर्ण होने पर बच्चों को बुस्टर डोस दिया जायेगा. शहर के नागरिक अपने एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों का टीकाकरण अवश्य करें. और अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्रों से पूरी जानकारी हासिल कर सकते है.इस प्रकार की जानकारी भिवंडी मनपा के जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले ने प्रेस नोट जारी कर दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट