सारंगपुर सिविल अस्पताल में 500 लीटर प्रतिमिनिट क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित

राजगढ़ ।। जिले के सारंगपुर तहसील मुख्यालय स्थित सिविल अस्पताल में जिले का पहला ऑक्सीजन संयंत्र इंस्टाल किया गया है। पांच सौ लीटर प्रतिमिनिट ऑक्सीजन क्षमता का यह संयंत्र ऑईल एण्ड नेचुरल गैस फाउन्डेशन द्वारा उपलब्ध कराया गया है। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा आज इंस्टाल किए गए ऑक्सीजन संयंत्र का सिविल अस्पताल सारंगपुर पहुंचकर जायजा लिया गया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने ऑक्सीजन संयंत्र के संचालन हेतु तैनात कर्मचारियों से चर्चा की और उनकी जिम्मेदारियां जानी। इस अवसर पर उन्होंने सारंगपुर विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी को ऑक्सीजन संयंत्र से 30 बेड के वार्ड तक ऑक्सीजन गैस प्रदाय करने हेतु पाईप लाईन दो दिवस में जोड़ने के निर्देष दिए ताकि उसका विधिवत शुभारंभ कराया जाकर उपयोग प्रारंभ हो। 

निरीक्षण के दौरान उन्होंने ऑक्सीजन संयंत्र के उत्पादन, ऑक्सीजन गैस की वार्ड तक सप्लाई और सिविल अस्पताल में रोगियों हेतु प्रतिदिन खपत की जानकारी भी बी.एम.ओ. से ली। और कहा कि आवष्यकता अनुसार ऑक्सीजन पाईप लाईन षिषु वार्ड से भी जोड़ी जाएगी, के लिए योजना सुनिष्चित रहे।

इस अवसर तहसीलदार सारंगपुर श्री सौरभ वर्मा, बी.एम.ओ. डॉ. मनीष चौहान  उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट