ग्राम आंदलहेड़ा में तालाब डूबने से दो किशोर की मौत

नरसिंहगढ़ ll ग्राम आंदलहेड़ा में आज शुक्रवार सुबह तालाब में डूबने से 2 किशोर की मौत होने का मामला सामने आया है l

प्राप्त जनाकरी के अनुसार दोनो किशोर तालाब किनारे बकरियों को चराने गए थे इस दौरान उमस को देखकर दोनो तालाब में नहाने के लिए कूदे थे इस दौरान दोनो की पानी मे डूबने से मौत गई है।

मृतक किशोर का नाम मोहित पिता फूल सिंह कुशवाह उम्र 14 वर्ष एवं प्रदीप पिता रामबाबू  उम्र 10 वर्ष बताया जा रहा है डूबने की सूचना पर परिजन पहँचे ओर तालाब से बाहर निकाला गया वही नरसिंहगढ़ सिवल महताब अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टर ने दोनों को म्रत घोषित कर दिया है सूचना मिलेने पर नरसिंहगढ़ पुलिस मोक पर पहुँची ओर आगे की करवाही की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट