महिला की हत्या कर के शव फेका नदी में

बनारस -कैंट थाना अंतर्गत लालपुर चौकी  के सोएपुर में मिला महिला का अर्थनग्न शव हत्या कर शव को पोखरे के पास प्लास्टिक के थैले में फेंका गया पुलिस चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर मिला महिला का शव सव के पास मिले महिला के गैस पासबुक वह गैस बुकिंग पेपर जिसके आधार पर उसका डिटेल निकल पाया गैस पासबुक के आधार पर महिला का नाम मीरा जैससवाल है। पति का नाम अनिल कुमार सिंह है। पता सी 14 / 34 औरंगाबाद लल्लापुरा है। गैस पासबुक विकास गैस एजेंसी का है महिला के शव के पास मिले सामानों में एक बैग महिला के मोबाइल गैस पासबुक और कुछ रुपए मिले हैं। महिला के पास मिले गैस पासबुक के डिटेल के आधार पर पुलिस चौकी इंचार्ज लालपुर द्वारा 2 पुलिसवालों को महिला के घर भेजा गया मौके पर मौजूद केंट प्रभारी राजीव रंजन उपाध्याय लालपुर चौक इंचार्ज अर्दली बाजार चौकी प्रभारी राम नरेश यादव और कुछ पुलिस बल मौजूद है महिला के शव को पंडित दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में भेज दिया गया है मौके पर उसके परिजन का इंतजार हो रहा है उसके आने पर बॉडी को पीएम के लिए भेजा जाएगा ।



रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट