शांति समिति की बैठक हुई संपन्न आगामी त्योहारों को लेकर हुई चर्चा

तलेन ।। नगर तलेन के  थाना परिसर में आगामी त्योहारों को ले कर शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई  । जिसमें ग्रह मंत्रालय की कोरोना गाइड लाइन के अनुसार त्योहार मनाने को लेकर  चर्चा हुई वही बैठक अध्यक्षता नायब तहसीलदार सौरभ शर्मा थाना प्रभारी उमा शंकर मुकाती ने की ।

इस मौके पर  हिंदू धार्मिक उत्सव समिति  अध्यक्ष चंद्रर, सिंह यादव, राधा रमण तिवारी, डॉक्टर  ह्रदय नारायण महेश्वरी, विधायक प्रतिनिधि पीरुलाल भतकरिया , नगर भाजपा अध्यक्ष कैलाश मोहन यादव, भारत सिंह यादव, नारायण सिंह यादव, लक्ष्मी नारायण यादव, संजय भट्टर, रईस मेव, मनमोहन यादव सफीक पठान श्याम वात्रे,   प्रवीण जैन  दिनेश यादव, रईस आगा, मान सिंह यादव, बबलू मंसूरी, राकेश यादव, महफूज पठान, जावेद अंसारी आदि लोग उपस्थित थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट