
नये बीडीओ शशी भूषण ने किया योगदान, प्रमुख एवं कर्मीयों ने किया जोरदार स्वागत
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Jul 20, 2021
- 449 views
चांद (कैमूर)।। नये बीडीओ शशी भूषण ने प्रखण्ड कार्यालय में दोपहर पंहुचकर योगदान किया। दोपहर बीडीओ शशी भूषण को पंहुचते ही प्रमुख अनिल सिंह मुखिया पंचायत सचिव एवं प्रखण्ड कर्मीयों ने जोरदार स्वागत किया। बीडीओ को प्रखण्ड मुख्यालय पंहुचते ही पंचायत प्रतिनिधी यों एवं प्रखण्ड कर्मीयो ने माला एवं बुके देकर स्वागत किया। पदभार संभालते ही बीडीओ ने अपनी प्राथमिकता तय की। पत्रकारों से बात करते बीडीओ ने कहा की विकास की योजनाओं को गति दी जायेगी। बीडीओ ने कहा कि किसानों की समस्याएं हर हाल में हल किया जायेगा। बीडीओ ने कहा ग्रामीण आवास पेंशन राशन आदि योजनाओं को सही आदमी को दिलाना प्राथमिकता है। बीडीओ ने स्वागत से अभिभूत होकर सभी लोगों को शुक्रिया कहा। बीडीओ शशिभूषण ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधिओं के सहयोग से प्रखण्ड का विकास किया जायेगा। प्रखण्ड प्रमुख अनिल सिंह ने कहा बीडीओ के कार्य भार संभालने से विकास के अधूरी योजनाओं को पुरा कर लिया जायेगा।
रिपोर्टर