स्थानीय थाना के सामने किया गया वाहनों का प्रदूषण जांच

नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट


नुआंव, कैमूर ।। स्थानीय थाना के सामने मोहनिया बक्सर मुख्य सड़क पर मंगलवार को स्थानीय पुलिस के सहयोग से वाहनों का प्रदूषण जांच किया गया । जो वाहन बिना प्रदूषण सर्टिफिकेट के पाए जा रहे थे उनका ऑनस्पॉट जांच कर सर्टिफिकेट बनाया जा रहा था । इस संबंध में जानकारी देते हुए मैनेजर भूपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिला परिवहन विभाग द्वारा एमवीआई के आदेश पर वाहनों के प्रदूषण की जांच कर सर्टिफिकेट दिया जा रहा है । जांच के लिए दोपहिया वाहन से 80 रु , तीन पहिया वाहन से 100 रु , हल्के चार पहिया वाहन से 120 रुपया शुल्क लिया जा रहा है । ज्ञात हो कि केंद्र सरकार द्वारा पारित मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम 2019 के तहत वाहनों द्वारा प्रदूषण स्तर की जांच करवाना अनिवार्य कर दिया गया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट