लोहिया जगदेव महाविद्यालय के मुख्य द्वार के निर्माण का विधायक ने रखा नीव

नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट


नुआंव, कैमूर ।। मोहनिया-चौसा पथ के टेढ़ी पुल के समीप बड्ढा मोड़ पर विधायक सुधाकर सिंह ने लोहिया जगदेव महाविद्यालय के मुख्य द्वार के निर्माण का नीव रखा। इस दौरान निर्माणस्थल पर मौजूद लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच विधायक का अभिनन्दन कर नारा लगाया। प्रखण्ड में बननेवाले इस एकमात्र उच्च शिक्षण संस्थान को लेकर लोगों में उत्साह है। लोग अपने बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण कराने के प्रति आशान्वित हैं। मौजूद लोगों को अपने संक्षिप्त सम्बोधन में विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय के निर्माण में जो भी सहयोग होगा, उसमे मेरा भरपूर योगदान रहेगा। आर्थिक कमी नहीं होने दी जाएगी। बताते चलें कि स्थानीय प्रखण्ड में एक भी महाविद्यालय स्तरीय उच्च शिक्षण संस्थान नही है। मोहनिया-चौसा पथ पर देवरियां गांव के समक्ष 1984 से ही लोहिया जगदेव इंटरमीडिएट कॉलेज संचालित है। जिसमें सुचारू रूप से पठन कार्य भी जारी है। किंतु महाविद्यालय स्तरीय संस्था न होने के कारण इंटर की पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रखण्ड के ग्रामीण छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अन्यत्र बाहर जान पड़ता है। अब जो छात्र छात्राएं बाहर जाकर शिक्षा प्राप्त करने में सक्षम नहीं होंगे उन्हें स्थानीय स्तर पर ही उच्च शिक्षा प्राप्त होगी। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य ललन सिंह, राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव हारून अंसारी, झेंगट सिंह, लालबहादुर राम, गोविन्द मौर्य, जयप्रकाश यादव सहित कई लोग मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट