जोगेश्वरी के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर के बाद अब घाटकोपर पुलिस ठाणे के एक पुलिस उपनिरीक्षक का जन्मदिन ड्रग्स बेचने वालों ने मनाया

कौन है वो पुलिस उपनिरीक्षक?

जो अवैध धंधे वालो का मुखिया है

रविशंकर मिश्रा की रिपोर्ट

जोगेश्वरी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को एक अपराधी का जन्मदिन मनाना महँगा पड़ा था जिसके बाद उस अधिकारी को कंट्रोल रूम में ट्रांसफर कर दिया गया।

सचिन वाझे की राह पर एक पुलिस उपनिरीक्षक चल रहा है जो जुआ, क्लब,बार,गुटखा माफिया,शराब विक्री करने वालो से हफ्ता वसूली कर रहा है।कुछ दिन पहले घाटकोपर पुलिस ठाणे के अंदर इस पुलिस उपनिरीक्षक का जन्मदिन गांजा और एमडी बेचने वालों ने मनाया इस तरह आरोपियों का मनोबल बढ़ा रहे है कुछ भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिस अधिकारी।ऐसे लोगो को निलंबित किया जाना चाहिए और उनके मोबाइल की सीडीआर जाच की जानी चाहिए। 

अवैध धंधे वालो को फ़ोन करके शिकायत कर्ता के बारे में सारी जानकारी देने का काम पुलिस उपनिरीक्षक कर रहा है।वाइन शॉप वाले से 20 हजार रुपये रिश्वत लेने की शिकायत भी इसपे हो चुकी है अब देखना है कि ऐसे पुलिस वाले कानून का मज़ाक बना रहे है दिन पे दिन क्राइम को बढ़ावा दे रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट