क्या विनोद मिश्रा की मांग को शिवसेना के आलाकमान करेंगे पूरा ?

शिवसेना से हिंदी भाषी कोटे में चार टिकट देने की विनोद मिश्रा ने किया मांग



कल्याण ।। कल्याण डोंबिवली शहर में नगरसेवकी चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है सभी उम्मीदवार अपने-अपने स्तर पर टिकट लेने के लिए प्रयासरत हो चुके हैं सभी अपनी-अपनी पार्टियों से टिकट की अपेक्षा कर रहे हैं तो वहीं शिवसेना के उप शहर संघटक विनोद मिश्रा ने शिवसेना से अबकी बार चार टिकट हिंदी भाषी कोटे में देने की मांग किया है उनकी यह मांग कहां तक पूरी हो पाएगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा ।

विदित हो कि जैसे ही चुनाव की तारीख नजदीक आती है वैसे ही चुनावी सरगर्मी तेज हो जाती है सभी उम्मीदवार अपनी अपनी पार्टियों में टिकट के लिए अपनी ताकत झोंकना शुरू कर देते हैं अगर भाजपा की बात की जाए तो वहां पर भी कई ऐसे हिंदी भाषी नेता है जोकि टिकट के लिए अपने वरिष्ठओं के पास आस लगाए बैठे हैं वहीं दूसरी तरफ शिवसेना की बात की जाए तो शिवसेना से अबकी बार विनोद मिश्रा ने चार टिकट हिंदी भाषी कोटे में देने की मांग किया है ।

आपको बता दें कि पिछली बार के चुनाव में विनोद मिश्रा ने टिकट की मांग की थी परंतु उन्हें किसी कारणवश टिकट नहीं मिल पाया इस बार उन्होंने ना सिर्फ खुद के लिए बल्कि हिंदी भाषी कोटे में ही चार टिकट देने की मांग वरिष्ठ पदाधिकारियों से कर डाली है विनोद मिश्रा की इस मांग को वरिष्ठ पदाधिकारी कहां तक मान्य करेंगे यह तो चुनाव की तिथि की घोषणा होने के उपरांत तय हो पाएगा हालांकि विनोद मिश्रा पूरे जी-जान से टिकट हासिल करने के लिए मैदान में कूद पड़े हैं उनका मानना है कि इस बार पार्टी उनको टिकट जरूर देगी ।

मांग नही पूरा होने पर क्या कदम उठाएंगे विनोद मिश्रा

शिवसेना से हिंदी भाषी कोटे में टिकट दिए जाने की बात पर शिवसेना के कुछ कार्यकर्ताओं का कहना है कि सेना टिकट किस आधार पर देगी हिंदी भाषी में कोई भी ऐसा मजबूत चेहरा नहीं है जिसे की सेना टिकट देकर चुनाव में खड़ा कर सके एकमात्र विनोद मिश्रा ही ऐसे शख्स हैं जोकि चुनाव लड़ने की स्थिति में है हालांकि सूत्रों की मानी जाए तो जिस वार्ड से विनोद मिश्रा टिकट की आस लगाए बैठे हैं उन्हें शायद ही उस वार्ड से टिकट दिया जाए ऐसी स्थिति में विनोद मिश्रा क्या करेंगे यह तो आने वाला समय ही बताएगा टिकट ना मिलने पर विनोद मिश्रा पार्टी में रहेंगे या पार्टी से नाराज होकर पद से इस्तीफा देंगे या फिर बगावत करेंगे इस बारे में अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट