पी एच सी हरहुआ द्वारा तेवर में लगाया गया विशेष स्वास्थ्य शिविर

वाराणसी । हरहुआ  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरहुआ द्वारा तेवर ग्राम पंचायत के प्राथमिक स्कुल पर विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी आर के सिंह के अनुसार विशेष स्वास्थ्य शिविर में कुल 142 रोगी देखे गए। 31  रोगियो का मलेरिया जाँच ,6 गर्भवती महिलाये,20 की सुगर जाँच,8शिशु की जाँच ,5 बच्चों का टीकाकरण किया गया। 4 स्टाल लगाये गए थे जिसके द्वारा निःशुल्क दवाये दी गई। आयुर्वेद विभाग से डॉ0 उमाशंकर ओझा ,फार्मासिस्ट दीनानाथ की टीम ने 44 रोगियो की जाँच की। आर बी एस के की टीम में डॉ0 शिवम् पाण्डेय ,डॉ0 शैलेंद्र ,नदीम अली  ने  स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर का शुभारम्भ प्रभारी हरहुआ डॉ0 आर0के0 सिंह ने किया। एच ई ओ हरिबंश यादव ,डी पी एम् बसन्त लाल श्रीवास्तव ,ए एन एम् शांता नायर ,रंजना कुमारी, आशा व् आंगनवाड़ी ने शिविर में योगदान किया। स्थानीय स्तर पर ग्राम पंचायत व् शिक्षा विभाग का सहयोग मिला।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट