भिवंडी सपा के यूथ अध्यक्ष ने पानी की समस्या को लेकर आयुक्त को दिया निवेदन

भिवंडी ।। समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अबु आसिम आज़मी के आदेशानुसार व भिवंडी (पूर्व) विधानसभा के विधायक रईस कासम शेख़ के संरक्षण में भिवंडी सपा के यूथ  अध्यक्ष जुबेर शेख ने  मनपा  आयुक्त सुधाकर देशमुख से मुलाकात कर पानी की समस्या से अवगत करवाया। बतादें कि कुछ दिनों से शहर के काई इलाकों में दूषित पानी सप्लाई किया जा रहा है.जिसके सेवन से संक्रामण बीमारियां  फैलने से इनकार नहीं किया जा सकता है.उक्त समस्याओं के बारे में अवगत कराते हुए तत्काल प्रभाव से इस समस्या का समाधान करने की मांग जुबेर शेख ने की है। समाजवादी पार्टी के युवा अध्यक्ष ज़ुबैर शेख़ की मांग को मानपा आयुक्त सुधाकर देशमुख  ने गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लेते हूए तत्काल प्रभाव से समाधान करने के लिए आश्वासन दिया है। इस अवसर पर रियाज़ आज़मी , जावेद अंसारी , मुन्ना खान, नवार  मोमिन , इस्माइल शेख़ , मुस्लिम सिद्दीक़ी, सग़ीर खान , आलमगीर खान आदि पदाधिकारी उपस्थिति थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट