
सैकडों मनसे कार्यकर्ताओं ने किया शिवसेना में प्रवेश
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 28, 2021
- 455 views
भिवंडी।। शिवसेना पक्षप्रमुख उध्दव ठाकरे के आदेशानुसार राज्य में शिवसंपर्क अभियान की शुरुआत की गई है.इसी अभियान के तहत शिवसेना जनता के मनो मन में एवं घरों घर में पहुंचने का कार्य शुरु किया है इसी के साथ साथ पक्ष को मजबूत करने के लिए भी आदेश दिया गया है जिसके अनुसार नई भिवंडी शहर कार्यकारिणी की घोषणा जिला प्रमुख प्रकाश पाटील एवं शहर प्रमुख सुभाष माने की उपस्थिति में की गई है । जिसमें शहर सचिव, महानगरप्रमुख, विधानसभा संघटक पूर्व-पश्चिम, विधानसभा सचिव पूर्व-पश्चिम तथा शहर में 8 उपशहर प्रमुख की नियुक्ति की गई है । नवनियुक्त कार्यकारिणी ने बडे पैमाने पर कार्य शुरू करके मंगलवार को भिवंडी पूर्व में गायत्रीनगर स्थित मनसे के शाखाप्रमुख सहित सैकडों मनसैनिकों ने शिवसेना में प्रवेश किया है.कोरोना काल में सभी नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम संपन्न हुआ.इस पक्ष प्रवेश से गायत्रीनगर ,नागांव परिसर में शिवसेना की ताकत बढ गई है ।उक्त पक्षप्रवेश कार्यक्रम शिवसेना भिवंडी शहर प्रमुख सुभाष माने,सचिव महेंद्र कुंभारे, विधानसभा संघटक (पूर्व) दिलीप नाईक, विधानसभा सचिव (पूर्व) गोकुल कदम, उपशहर प्रमुख राकेश मोरे एवं संघटक दिलीप कोंडलेकर की उपस्थिति में शिवसेना जिला मध्यवर्ती कार्यालय, अजयनगर स्थित शिवसेना भवन में संपन्न हुआ है.उक्त कार्यक्रम का सूत्रसंचालन दिलीप नाईक तथा आभार प्रदर्शन गोकुल कदम ने किया.आगामी सप्ताह में इसी प्रकार से पक्षप्रवेश एवं पदनियुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया जाने वाला है इस प्रकार की जानकारी शिवसेना शहर सचिव महेंद्र कुंभारे ने दी है.
रिपोर्टर