
भिवंडी के शांतिनगर रोड़ पर हुए अतिक्रमण पर चला मनपा का हथौड़ा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 29, 2021
- 461 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका के शांतिनगर रोड़ पर फेरी वालों ने सड़क पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है.जिसके कारण इस सड़क पर हमेशा यातायात बाधित रहता है. समस्या इतनी गम्भीर हो गयी थी कि जकात नाका से केजीएन चौक तक जाने तक लगभग एक घटा से ज्यादा समय लगता था.इस समस्या से परेशान नागरिकों ने मनपा आयुक्त सहित सहायक आयुक्तो के कार्यालयों में फेरी वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी.जिसे देखते हुए मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने फेरी वाले तथा अतिक्रमण किये गये दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तत्काल अतिक्रमण हटाने के लिए उपायुक्त (अतिक्रमण) दिपक झिजाड़ को आदेश दिया था।
उपायुक्त के आदेशानुसार शहर विकास प्रमुख सार्किब खरबे के नेतृत्व में प्रभाग समिति क्रमांक एक के सहायक आयुक्त दिलीप खाने तथा प्रभाग समिति क्रमांक दो के सहायक आयुक्त फैसल तातली ने अपने अपने अतिक्रमण पथक की सयुक्त टीम गठित कर जकात नाका से केजीएन चौक तक सड़क के किनारे लगे हाथ गाडियों के साथ साथ फुटपाथ तक कब्जा किये गये दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को जेसीबी के सहारे तोड़क कार्रवाई किया है. इस तोड़क कार्रवाई में बीट निरीक्षक दिलीप माली, विराज भोईर सहायक बीट निरीक्षक हनुमान म्हात्रे तथा रवि जाधव सहित भारी संख्या में मनपा कर्मचारी उपस्थित थे.वही पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों में इस कार्रवाई से खलबली मची हुई है।
बतादे कि शांतिनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राऊत भी इस तोड़क कार्रवाई में हिस्सा लेते हुए स्वयं भारी संख्या में पुलिस बल लेकर तैनात रहें.जिसके कारण किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटित हुई.शांतिनगर पुलिस ने इसके पूर्व फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले कई होटल मालिकों पर फौजदारी के तहत मामला दर्ज किया है.इस कार्रवाई से नागरिकों ने शांतिनगर पुलिस सहित मनपा प्रशासन का आभार प्रकट किया है।
रिपोर्टर