जौनपुर: दबंग कानूनगो की मनमानी, निगोह सर्किल में जाकर बेलवा के कानूनगों ने कराया जमीन कब्जा

 जौनपुर। बरसठी थाना के चमरहा गांव में पैमाइश शुदा भूमि पर दूसरे हल्के के कानूनगो ने पहुंच कर जबरदस्ती जमीन कब्जा कराने को लेकर पीड़ितों में तनाव उत्पन्न हो गया है बताया जाता है कि चमरहा गांव के राजकुमार यादव की दफा 24 में पैमाइश के दौरान निगोह सर्किल के कानूनगो ओमप्रकाश कन्नौजिया ने राजकुमार यादव को मौके पर पजेशन दे दिया था। लेकिन आरोप है कि बीते 19 जुलाई को बेलवा सर्किल के कानूनगो ने पहुंचकर विपक्षी राजेन्द्र को जबरजस्ती टीनशेड लगवाकर कब्जा करवा दिया। जिससे पीड़ित पक्ष के बीच मरने कटने की स्थिति पैदा हो गई है इस संबंध में निगोह सर्किल के कानूनगो ने कहा कि बेलवा सर्किल के कानूनगो लालजी हमारे क्षेत्र में कैसे हस्तक्षेप करने चले गए और विवाद उत्पन्न कर दिया मामले का पता लगा रहे हैं। पीड़ित राजकुमार यादव ने एसडीएम मंगलेश दुबे से गुरुवार को मिलकर कानूनगो की शिकायत की

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट