आगन बाडी केंद्रों पर बच्चों को दिया जा रहा है पौष्टिक लडु

चांद (कैमूर)।। प्रखण्ड के 130 आगनबाडी केंद्र पर बच्चों को पौष्टिक लडु बांटा जा रहा है। कोरोना काल में आगन बाडी केंद्रों पर बच्चों को पोषाहार बंद होने के बजह से विभाग ने बच्चों को पौष्टिक लडु देने का निर्णय लिया। निर्णय के बाद सभी केंद्रों पर बच्चों को पौष्टिक एवं सत्तु लडु दिया जा रहा है।  पौष्टिक लडु की जानकारी देते हुए सीडी पीओ सरिता रानी ने कहा पौष्टिक लडु में शुद्ध घी बदाम तील रागी उसना चावल अंकुरित गेंहूँ ग्रीन मूंग दाल एवं गुड़ को मिलाकर बनाया जाता है। उन्होंने ने कहा सत्तु लडु में  चना सत्तु बदाम घी एवं गुड़ मिलाकर बनाया जाता है। सीडी पीओ ने कहा लडु बनाते समय आगन बाडी सेविका सहायिका के द्वारा सभी पदार्थ को मिलाया जाता है। उन्होंने ने कहा मेरे द्वारा लगातार लडु बनाये जाने एवं वितरण की मानिटरिंग की जा रही है। प्रत्येक सोमवार को प्रति बच्चा एक लडु दिया जाता है। सोमवार को बच्चों को एक सप्ताह लडु दे दिया जाता है। बच्चों को लडु देने के लिए आगन बाडी सेविका सहायिका के द्वारा सात दिन का लडु बनाया जाता है। पौष्टिक लडु का कुल खर्च 6: 39 रूपये एवं पौष्टिक लडु का खर्च 3: 86 रूपये प्रति लडु आते हैं। केंद्र पर राशि के अभाव में 40 बच्चों के बजाय 30 बच्चों को ही लडु दिया जा रहा है। इस संबंध में सीडी पीओ सरिता रानी ने कहा राशि कम मिलने से यह समस्या आ रही है। 


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट