नशे में बुत ब्यक्ति ने बहस करते हुए आक्रोश मे पैर मे मारी गोली तो यूवक हुआ बुरी तरह हुआ घायल

चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट

चैनपुर (कैमूर)।।स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम नौडीहा मोड़ के नशे में चूर बुल्लू राजभर पिता स्वर्गीय शिवपूजन राजभर ग्राम शुकुलपुर तेनौरा ने दीपक यादव एवं ग्राम नोडीहा के निवासी जिलाजीत राजभर के साथ बहस चल रही थी की बहस करते करते बात इतना बिगड़ गई की बुललु राजभर शराब के नशे में चूर था कि आक्रोश में आकर दौड़कर घर से देसी पिस्टल लाकर फायर कर दिया जहां  पान की गुमटी पर बैठे सोनू राजभर पिता राजवंश राजभर ग्राम नाउडी को जाकर सीधे पैर में गोली लग गई उक्त सोनू राजभर ने मौके पर जमीन पर गिर पड़ा जहां ग्रामीणों ने भाग रहे बुल्लू राजभर को पकड़ लिया और उसकी मौके पर धुनाई करते हुए चैनपुर थाने को फोन कर दिया फोन के तुरंत बाद चैनपुर थाना के प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने अपने पुलिस दलबल के साथ मौके पर घटनास्थल नौडीहा पहुंचे जहां ग्रामीणों ने अपराधी बुल्लू राजभर को पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस ने बुल्लू राजभर को गिरफ्तार कर तलाशी किया तो एक पिस्टल के साथ नव गोली बरामद किया इधर सोनू राजभर को इलाज के लिए आनन-फानन में चैनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां बेहतर इलाज के लिए भभुआ  रेफर कर दिया गया उक्क्त अपराधी बुल्लू राजभर को पुलिस ने प्र0 स0 केन्द्र चैनपुर में मेडिकल कराकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट