विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने गोवंश को लेकर दिया ज्ञापन

तलेन ।। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखण्ड तलेन द्वारा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी, राष्ट्रीय  राजमार्ग प्रबंधक महोदय, व नायब तहसीलदार महोदय सौरभ शर्मा के नाम ज्ञापन  दिया गया । ज्ञापन में कहा कि बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग, ग्रामीण क्षेत्र व नगर की सड़कों पर बेसहारा गोवंश सूखा गर्म जगह देख कर सड़क पर बैठ जाता है ऐसे में तेज गति से चलने वाले वाहनो की टक्कर लगने से दुर्घटना का शिकार गो माता बन जाती है या उनकी मृत्यु हो जाती है ऐसे में उनकी सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए उन्हें निकटतम गोशालाओ में भिजवाने का कार्य किया जाए,साथ ही रेडियम लगाने की व्यवस्था जाये   ताकि आये दिन की दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके ओर साथ ही नगर में कुछ ऐसी अव्यवस्थित नालों की पुलियाए है जिन पर मुंडेर ना होने के कारण गोवंश आये दिन नालों में गिर कर घायल हो रही है जल्द से जल्द ऐसी पुलियाओं पर मुंडेर बनवा कर दुरुस्त करवाया जाए। साथ ही नगर  मे दुकानदारो के द्वारा एक,दो,रुपये के  सिक्के ना लेने पर भी नायब तहसीलदार महोदय का ध्यान आकर्षित किया गया साथ ही उचित कार्यवाही की मांग की गईं  जिसमे वीहिप अध्यक्ष रघुनंदन लववशी,उपाध्यक्ष मुकेश जी,सन्योजक पवन जी नाथ,मंत्री अरविंद लोधा,नगर अध्यक्ष बादल यादव,   सुनील जी पुष्पद , धर्मेंद्र जी पुष्पद, पंकज जी सोनी, राम जाट,अभिषेक वात्रै ,विकास विश्वकर्मा, भविष्य सेन, कृष्ण पाल यादव, आकाश परिहार, मान सिंह जी यादव, कैलाश मोहन दादा,  अवध उपाध्याय वरिष्ठ पत्रकार,आनन्द  डान्गरा ,एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे!

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट