तलाब में डूबने से एक नौजवान का मौत

चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट


चैनपुर (कैमूर) ।। स्थानीय थाना क्षेत्र डुमरिया में एक नौजवान का पानी में डूबने से मृत्यु हो गया सूत्रों से  पता चला की व्यक्ति रात में शौच करने के लिए बाहर तालाब के पास गया हुआ था की तलाब में जाने के क्रम में पानी में पैर फिसल गया और वह रात में ही डूब कर मर गया रात में लोगों ने खोजबीन किया लेकिन पता नहीं चला तो सुबह में लोगो ने खोजबीन किया तो उसका शव तालाब में मरा हुआ था जहां लाश को देख लोगों के होश उड़ गए और रोने धोने लगे पत्नी को पता चला तो पत्नी ने रो-रो कर बुरा हाल हो गई शव की पहचान हनुमान बिंद पिता दशरथ बिन्द ग्राम डुमरिया घर का इकलौता कमाने वाला इंसान था जिसका 4 पुत्र और एक  बेटा था जो की सभी लोग अनाथ हो गए  जिसकी सूचना चैनपुर थाने को मिला तो घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिए  इधर पुलिस मामले की छान विन कर रही है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट