लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह पटेल ने मनजीत पटेल को सौंपा मीडिया प्रभारी का कार्य भार

वाराणसी ।। हरहुआ क्षेत्र के चंदीपट्टी निवासी पत्रकार मंजीत पटेल ने सपा का दामन थामा है। मंजीत को वाराणसी जिले में लोहिया वाहिनी का जिला मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया है। 

मालूम हो कि मंजीत पटेल पूर्व में कई दैनिक समाचार पत्रों में कार्य कर चुके हैं। बुधवार को लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह पटेल के द्वारा अर्दली बाजार स्थित पार्टी के कार्यालय पर मंजीत पटेल को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इस दौरान लोहिया वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष ललित पाठक, प्रदेश सचिव मोदी यादव, बरखू यादव, सोनू प्रधान, रामजी पटेल समेत दर्जनों सपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। मंजीत पटेल ने बताया कि समाजवादी पार्टी से जुड़कर वे समाजवादी विचारधारा को लोगों के बीच तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। समाजवादी पार्टी के मुखिया आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी द्वारा जो कार्य जनता के हित में किया गया है, उनका मजबूती से प्रचार-प्रसार भी करेंगे। वहीं उन्होंने लोहिया वाहिनी का जिला मीडिया प्रभारी के पद पर मनोनीत करने के लिए जिला अध्यक्ष सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट