डीएम साहब एक नजर इधर भी

वाराणसी/हरहुआ ।। मुआवजा की आस में दर-दर की ठोकरें खाते रहे किसान लेकिन  नहीं मिला मुआवजा। मामला हरहुआ के कोईराजपुर  स्थित रिंग रोड फ्रेश दो का कार्य पूर्व होने को करीब है लेकिन किसानों का दोबारा अधिग्रहण हूई भूमि का मुआवजा नहीं मिला। किसानों ने बताया इसकी गुहार हम सब सारे अधिकारियों से किया। लेकिन किसी अधिकारियों के कान के नीचे जू तक नहीं रेगे बस केवल आश्वासन पर आश्वासन मिलता है आखिरकार किसानों के साथ ऐसा बर्ताव क्यों कर रहे हैं अधिकारी गढ़ किसानो ने मुआवजा के लिए दर-दर की ठोकरें खाने के बावजूद भी उनका हक नहीं मिल रहा है। जिससे किसान मायूसी के दौर से गुजर रहे हैं वही किसानों ने बताया कि सरकार की छवियों को यही अधिकारी लोग खराब कर रहे हैं। हम सब के हक देने से क्यों मुकर रहे हैं अधिकारी जबकि सुबे में योगी आदित्य नाथ जी ने साफ शब्दों में कहा है कि किसानों के साथ न्याय होना चाहिए। लेकिन इन्हीं के अधिकारी वादे को पलीता कर रहे हैं ऐसी विकट स्थितियों में किसानों ने कहा हम सब अपनी मुआवजा की गुहार अब किससे लगाएं सब हो गए हैं। केवल बातों को घुमाने के फेरे में। अश्कों कर दिए अनसुना किसान अपनी गुहार इससे करेंगे जब अन्नदाता के साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया जा रहा। जबकि उच्च अधिकारी एडीएम प्रशासन ने आदेश दिया था। लेकिन उनके आदेशों को एनएचआई व अधिकारियों ने ठेंगा दिखा दिया। कोई असर ना कोई कार्यवाही की इन सब परेशानियों से किसानों की मुसीबतें बढ़ती जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट