
भिवंडी ग्रामीण विधायक ने दी टोल कंपनी को चेतावनी मुंबई नासिक महामार्ग पर हुए गड्ढों को तत्काल करें मरम्मत, नहीं तो होगा आंदोलन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 25, 2021
- 647 views
भिवंडी।। भिवंडी में लगातार हो रही बरसात के कारण मुंबई नासिक मार्ग पर गड्ढों का साम्राज्य फैला हुआ है जिसके कारण आऐ दिन दुर्घटनाऐ तथा वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे है.वही पर ट्रैफिक की समस्या बनी रहती है.इस महामार्ग पर टोल वसूल करने वाली कंपनी खस्ताहाल सड़क को तत्काल मरम्मत करें.अन्यथा कंपनी के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जायेगा। इस प्रकार की चेतावनी ग्रामीण विधायक शांताराम मोरे ने दी है।
बतादें कि तलवली नाका से कल्याण जाने वाली सड़क से भारी भारी वाहनों का आवागमन होता है.जिसके कारण पडघा टोल नाके से लगभग दो किलोमीटर तक सड़क खस्ताहाल हो गयी है। जिसके कारण सड़क के दोनों तरफ गड्ढे हो गये है। जिसमें आऐ दिन दुर्घटनाऐ घटित होने के साथ वाहन भी क्षतिगस्त हो रहे है.जिसके कारण विधायक शांताराम मोरे ने टोल वसूल करने वाली कंपनी से मांग करते हुए कहा कि पहले सड़क की मरम्मत करें, बाद में टोल वसूल करें.अगर सड़क की मरम्मत नहीं होती तो आगे शिव सैनिकों द्वारा कंपनी के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जायेगा।
रिपोर्टर