सद्गुरुसदाफल देव की 134 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती ( कैमूर ) ।। जिले के स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के अन्तर्गत चिल्ड्रेन अकादमी विद्यालय के प्रांगण में विहंगम योग के साधक गुरु भाई बहनों के द्वारा सद्गुरु सदाफल देव महाराज की 134वीं जन्म जयंती मनाई गई।कार्यक्रम में सदाफल देव के चित्रों पर माल्यार्पण के बाद सत्संग की शुरुवात हुई जो देर शाम तक चलती रहीं।जिसमे प्रखंड के ग्रामीण इलाकों से बहुत से साधक गुरु भाई बहनों ने भाग लिया। इस आध्यात्मिक सत्संग सभा को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के संचालक व युवा बिहार कोऑर्डिनेटर सत्येन्द्र कुमार यादव ने बताया कि विहंगम योग का जो ज्ञान है वह प्रत्येक साधना के अंतर गहराई में उतरने के बाद देखने का ज्ञान हैं इस ज्ञान के अंदर विहंगम योग की पांच भूमियों का वर्णन है।जिसमें प्रथम भूमि में मन को रोकने की कला बताई जाती हैं। दूसरी भूमि में मन को लय की कला तथा शेष भूमि के योग का ज्ञान सद्गुरु के द्वारा दिया जाता हैं।जब विहंगम योग की साधना में दृढ़ता आएगी तो संसार में रहन-सहन सुख-दुख के सहने की क्षमता तथा इंद्रियों को बिषयों से दूर होने की कला का ज्ञान होने लगता हैं। सत्संग भवन में विहंगम योग के उपदेशक केश लाल पांडेय,रमेंश कुमार सिंह,जयप्रकाश सिंह के साथ-साथ प्रखंड के वरिष्ठ गुरु भाइयों ने अपने आचार,विचार, साधन,प्रवचन और भजन से लोगो को आनंद विभोर कर दिया। कार्यक्रम में प्रखंड प्रभारी बुद्धु राम,साधक हरिहर प्रसाद, श्याम सुंदर पांडेय,उमेश पांडेय,पूर्व प्रभारी नगीना यादव, शिवधार यादव,मराछु राम,भोला  सहित काफी मात्रा में गुरु भाई बहनों ने भाग लिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट