हरहुआ में बीएलओ की बैठक, 31 अगस्त तक मतदाता सूची में परिवर्धन, अपमार्जन और संशोधन के फार्म पूर्ण करने के दिए निर्देश

वाराणसी/हरहुआ ।। विकासखंड के बीडीओ  धर्मेन्द्र प्रसाद द्विवेदी के निर्देश पर बूथ लेवल अधिकारियों की बैठक ब्लाक सभागार में हुई जिसमें एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह ने सभी बूथ लेवल अधिकारियों को 31 अगस्त तक घर घर जाकर सर्वे कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

एडीओ सहकारिता ने सभी बीएलओ के कार्यो की प्रगति की समीक्षा की और हिदायतें दी कि कोई भी अठारह साल की आयु पूर्ण कर चुका व्यक्ति मतदाता सूची में सम्मिलित होने से वंचित नहीं होना चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि मतदाता सूची के परिवर्धन , अपमार्जन और संशोधन के फार्म पूर्ण करने में विलंब करने का कोई औचित्य नहीं है।

शिवरामपुर की बीएलओ ने शिकायत की कि जो फ़ार्म बीएलओ द्वारा जमा किए गए उनके मतदाता पहचान पत्र अभी प्राप्त नहीं हुए हैं।इस पर एडीओ सहकारिता ने संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया।

बीडीओ हरहुआ धर्मेन्द्र प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि विकास खंड हरहुआ में दिव्याँग मतदाताओ की टैगिंग की प्रगति संतोषजनक नहीं है और सभी बीएलओ से अपेक्षा है कि इसे ध्यान देकर शत-प्रतिशत टैगिंग सुनिश्चित कराने में सहयोग करें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट