रामगढ़ बाजार में चोरी के सामानों के साथ दुकानदार हो रहे हैं गिरफ्तार प्रशासन के डर से चोर कर रहे रोज नए-नए खुलासे



भभुआ ( कैमूर  ) ।। इस समय भभुआ जिला के रामगढ़ थाने में प्रशासन की लगातार पीठ थपथपाई जा रही है कारण यह है कि रोज नए-नए खुलासों के साथ रामगढ़ प्रशासन उन दुकानदारों पर भी नकेल कसति हुई नजर आ रही है । जिन दुकानदारों ने चोरी का सामान खरीदा है और उनके दुकान से चोरी की गए सामानों की बरामदगी भी हुई है अभी हाल की ताजा घटना में दीपक ज्वेलर्स जो कि रामगढ़ एसएससी गेट के ठीक सामने है तथा एक दुकान अंकित ज्वेलर्स जो देवहालिया रोड में स्थित थी उनको चोरी के सामान के साथ रामगढ़ थाना प्रभारी राम कल्याणा यादव एवं उनकी टीम ने अपने गिरफ्त में लिया तथा उनको भभुआ जेल भी भेजा गया उसी क्रम में  बरोड़ा रोड स्थित गैस की दुकान जिस के प्रोपराइटर महावीर सिंह थे उनको भी चोरी के 8 बड़े सिलेंडर के साथ रामगढ़ थाना प्रभारी एवं उनकी टीम ने चोर सहित आठ गैस सिलेंडर को बरामद किया एवं गैस के दुकानदार का भी प्रशासन के द्वारा भभुआ चालान किया गया सवाल यह उठता है कि इतने दिन से चोरी किए जा रहे सामानों की खपत आखिर कहां होती थी कहीं और लोग भी तो इसे चोरी की सामानों की खरीद बिक्री में शामिल तो नहीं है हाल ही में नोनार में करीब चार लाख के गहनों के साथ ₹3लाख  की नगद की चोरी में आरोपित रंकज सिंह को भी पुलिस ने मां दुर्गा के गाहनो को चोरी करने के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेजा था पुलिस जिस प्रकार से लगी हुई है तो देखते हुए यह लग रहा है कि पिछले सभी वारदातों को चोरों के द्वारा दिया गया हुआ अंजाम को पुलिस उद्भेदन करेगी और जिन लोगों का भी सामान एवं गहने चोरी हुए हैं रामगढ़ प्रशासन के द्वारा उनके सामानों की सकुशल बरामदगी होगी

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट