विद्यार्थी परिषद ने फूंका जावेद अख्तर का पुतला

वाराणसी से संवाददाता त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट

वाराणसी/रोहनिया ।। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी जिला के कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को नगर पंचायत गंगापुर चौराहे पर जावेद अख्तर का पुतला फूंका गया। जावेद अख्तर ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तुलना तालिबान से की थी।

विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि आरएसएस हमारी मातृ संगठन है। इसका अपमान हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। जावेद अख्तर जैसे लोग देश में पल रहे आस्तीन के सांप हैं जोकि राष्ट्रवाद को बार-बार डंसने का प्रयास करते हैं ।विद्यार्थी परिषद के विनय पांडेय ने बताया कि जावेद अख्तर का यह बयान अति निंदनीय है।जावेद अख्तर जैसे लोग तालिबानी एवं पाकिस्तानी विचारधारा का अनुसरण करने वाले लोग हैं। वे लोग पाकिस्तान और तालिबान के लिए ही जीते हैं। जिले एवं इकाई के कार्यकर्ताओं ने जावेद अख्तर मुर्दाबाद के नारे लगाए और आक्रोश के साथ उनका पुतला फुका।

इस दौरान पूर्व अध्यक्ष गंगापुर मनोहर सिंह,गंगापुर परिसर अध्यक्ष प्रत्याशी अनुपम सिंह गोलू ,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निशांत सिंह,वर्तमान छात्र संघ  अध्यक्ष पद्मनाभम मिश्रा, शिवम ठाकुर,आशुतोष केसरी, पवन सोनार,प्रिंस केशरी, नित्यानंद गिरी, कुनाल सिंह तथा भारी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट