मुख्याध्यापक पद पर नियुक्ति होने से साथी अध्यापकों ने किया सत्कार।

भिवंडी।। भिवंडी मनपा के स्कूल नंबर 22 गैबीनगर में कार्यरत शिक्षिका मोमिन शकीरा गुलाम दस्तगीर की मुख्य अध्यापक पद पर नियुक्ति होने से उनके साथी अध्यापकों ने पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया। बतादें कि शिक्षिका मोमिन शकीरा दस्तगीर पिछले लगभग 25 वर्षों से भिवंडी मनपा के स्कूलों में अध्यापक पद पर कार्यरत है. इनके द्वारा शिक्षा ग्रहण करने वाले काई विद्यार्थियों ने आज डाॅक्टर व इंजीनियर की पढ़ाई पूरी कर चुके है.इसमें से अभी हाल में ही इसी मनपा स्कूल से पढ़ाई करने वाली छात्रा मोमिन बरीदा अब्दुल मोमिन ने एम.बी.बी.एस की परीक्षा उत्तीर्ण कर डाॅक्टर की उपाधि हासिल की है। स्कूल नंबर 22 की मुख्य अध्यापिका पद पर मोमिन शकीरा गुलाम दस्तगीर की नियुक्ति होने पर स्कूल कमेटी के निसार मामा व फिरोज सिद्दीकी के नेतृत्व में स्कूल प्रांगढ में ही सत्कार समारोह का आयोजन किया.जिसमें मुख्य रूप से अध्यापक शेख इरफान, अबु वकर शेख, शाहीन, जरीना,शबनम,नफीसा, सबिका,शाहीना, परवीन, जोहरा मिस,सोफिया आदि शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित थी.वही पर मेहमान के रूप में अजीज सर( OS), शोहेब सर (CRC), शादाब जमाल, इलियास जनाब, हकीम सर स्कूल नंबर 62, साजिद सर स्कूल नंबर 07 व यासीन सर महापोली के साथ मनपा स्कूल बोर्ड के कर्मचारी आदि गणमान्य भी उपस्थित थे.इस सत्कार समारोह में आऐ हुए सभी मेहमानों को स्कूल नंबर 22 के अध्यापकों के तरफ से पुष्पगुच्छ देकर स्वागत व सत्कार किया गया. मेहमानों ने भी नव नियुक्ति मुख्य अध्यापिका मोमिन शाकरा गुलाम दस्तगीर को पुष्पगुच्छ व साल देकर बधाई दी है। कार्यक्रम के बाद प्रीति भोज का भी आयोजन किया गया था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट