रामगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता एक देसी राइफल व चार जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार कर भेजा जेल


थाना अध्यक्ष राम कल्याण यादव एसआई   सुधा कुमारी विकाश कुमार प्रमोद कुमार ,एवं  एसआई जयनारायण के नेतृत्व में किया गया छापेमारी


कैमूर ब्युरो आशुतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट

 कैमूर (भभुआ):रामगढ़ थाना प्रभारी के नेतृत्व में चुनाव के मद्देनजर अपराधियों पर लगाम लगाने के क्रम में पुलिस को मिली बड़ी सफलता। गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी के द्वारा टीम गठित कर जिस टीम में प्रभारी राम कल्याण यादव  एसआई सुधा कुमारी ,एसआई विकास कुमार ,एसआई प्रमोद कुमार ,के साथ एएसआई जय नारायण यादव, ने सदुल्लहपुर गांव में छापेमारी कर  रविवार रविवार की सुबह 315 बोर का हथियार  के साथ  चार जिंदा कारतूस  1 खोखा सहित 1 व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई।  गिरफ्तार व्यक्ति  संजय तिवारी उम्र 46वर्ष  पिता स्वर्गीय सुदामा तिवारी है।  जिनका गांव सदुल्लहपुर बताया गया  मोहनिया डीएसपी फैजल खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर  बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सदुल्लपुर गांव में छापेमारी कर 315 बोर का देशी रायफल और चार जिंदा कारतूस व एक खोखा के साथ एक व्यक्ति को रामगढ़ प्रशासन के द्वारा गिरफ्तार किया गया वही गिरफ्तार व्यक्ति जिनका नाम संजय तिवारी उम्र 46 वर्ष पिता स्वर्गीय सुदामा तिवारी ग्राम सदुल्लहपुर निवासी बताया गया डीएसपी मोहनिया के द्वारा बताया गया कि इनका पहले भी अपराधिक इतिहास रहा है पूर्व में भी यह दो बार आर्म्स एक्ट में और एक बार छेड़खानी के मामले में जेल भेजा जा चुका है रामगढ़ थाने एवं उनकी टीम के द्वारा मिली बड़ी सफलता को लोगों के द्वारा बखूबी सराहा जा रहा है जब से नए थाना प्रभारी के द्वारा रामगढ़ थाना अध्यक्ष का पद संभाला गया है उसी समय से कभी मंदिर की चोरी की घटना की पर्दाफाश तो कभी शराब बेचने वालों पर नकेल तो  कहीं अपराधिक छवि वालों पर कड़ी नजर रखते हुए सब पर नकेल लगाया गया है अब अपराधीयो और शराब माफियाओं में डर का माहौल देखा जा रहा है वहीी  गिरफ्तार व्यक्ति का मेडिकल जांंच करके भभुआ न्यायिक हिरासत मेंं भेजा गया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट