भिवंडी में 09 लाख रुपये का पान मसाला सहित कार व टेंपो कुल 22 लाख रुपये का माल जब्त

 भिवंडी ।। भिवंडी व आसपास के शहरों में प्रतिबंधित पान मसाला सहित गुटखा भारी मात्रा में गुजरात राज्य से लाकर बेचा जा रहा है। भिवंडी क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक होनेमाने को गुप्त सूचना दारों से जानकारी मिली थी कि नदीनाका परिसर से एक टेंपो में भरा प्रतिबंधित गुटखा आने वाला है। इस गुप्त जानकारी के बाद भिवंडी क्राइम ब्रांच तथा अन्न ओषध विभाग के अधिकारियों ने नदीनाका परिसर में नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दरमियान टेंपो क्रमांक MP-09, GG - 4024 से 30 बोरी प्रतिबंधित गुटखा जिसकी किंमत 09 लाख 31 हजार 840 रुपये का माल तथा 8 लाख रुपये कीमत का टेंपो जब्त कर लिया है। इसके साथ ही ड्राइवर व क्लीनर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों से पूछताछ के दरमियान उन्होंने बताया कि इंडिका कार क्रमांक GJ-15,CJ-6108 पीछे से आ रही है। इसमें वह व्यक्ति भी शामिल है। पुलिस ने नाकाबंदी के दरमियान 05 लाख रुपये कीमत की कार कुल 22 लाख 31 हजार 840 रुपये का मुद्देमाल जब्त किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट