बोगस व दागी फर्मो से प्रधान रहें सचेत नहीं तो होगी रिकवरी

वाराणसी ll हरहुआ विकास खंड के सभागार में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानो को प्रशिक्षण दिया गया।एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह तथा एडीओ पंचायत गुलाब सिंह की निगरानी मे संपन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम में लखनऊ से आये अधिकारीगण वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, राधेश्याम यादव तथा संगीता राय ने ग्राम प्रधानो को पंचायती राज अधिनियम में वर्णित प्रावधानों से अवगत कराया। प्रशिक्षकों ने कार्य कराने और भुगतान करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।एडीओ पंचायत गुलाब सिंह ने बताया कि किसी भी कार्य को इस्टीमेट , वित्तीय और तकनीकी स्वीकृति के बाद ही नियमानुसार शुरू करायें तथा बोगस और दागी फर्मों को कोई भुगतान करने की गलती कभी न करें।एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह ने कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा शासन की प्राथमिकता वाले कार्यो को सबसे पहले कराने की सलाह दी। बीडीओ हरहुआ धर्मेन्द्र प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि प्रधानो की किसी भी समस्या के समाधान के लिए ब्लाक स्टाफ चौबीसों घंटे तत्पर हैं।प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से मधुबन यादव, मोदी यादव, शैलेन्द्र राय, अलका यादव,जय देवी,अरविंद कुमार,मनीष पटेल,वंशराज यादव,निर्जला देवी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट