दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक घायल

कैमूर (भभुआ) से धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

कैमूर (भभुआ)।। जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के अंतर्गत धनेछा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच दो पर बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक दुर्गावती थाना क्षेत्र के दरौली गांव निवासी स्वर्गीय सिगासन यादव का पुत्र संजय यादव 30 वर्ष बताया जाता है। घटना के बाद घायल युवक सड़क पर बेहोशी की हालत में तड़प रहा था। घटना को देख स्थानीय लोगों ने एनएचआई विभाग को सूचना दिया जिसके बाद मौके पर पहुंची एनएचआई विभाग ने अपने एंबुलेंस से घायल युवक को दुर्गावती के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार करने के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। घटना के संबंध में पीएचसी के डॉ कृष्णमोहन ओझा ने बताया की सड़क दुर्घटना में एक घायल युवक को एनएचआई विभाग के द्वारा दुर्गावती के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां घायल युवक का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट