जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर विभिन्न बिंदुओं पर की गई चर्चा

कैमूर (भभुआ) से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट


कैमूर (भभुआ)  ।। दिनांक- 5 अक्टूबर  को जिला पदाधिकारी कैमूर के कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई जिसमें निम्नांकित बिंदुओ पर चर्चा की गई। मध निषेध के समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा विगत माह में शराब की जप्ती तथा गिरफ्तारी पर संतोष व्यक्त किया गया तथा पंचायत चुनाव के मद्देनजर शराब की तस्करी तथा निर्माण को रोकने हेतु प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा जप्त शराब का ससमय विनष्टीकरण तथा जप्त वाहनों का नीलामी आयोजित करने का निर्देश दिया गया। बिहार मधनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत राज्यसात भूखंडों,भवनों की नीलामी का निर्देश दिया गया। खनन विभाग के समीक्षा के क्रम में बताया गया कि कैमूर जिले में माह सितंबर 2021 में 38 छापेमारी 44 जब्ती 6.48 लाख न्यायालय से वसूली गई राशि 76.31 लाख दंड से वसूली की गई राशि 7 प्राथमिकी दर्ज,1 गिरफ्तारी 16.269 बालू की मात्रा CFT में हैं। कार्रवाई किया गया हैं। नीलाम पत्र के समीक्षा के क्रम में बताया गया कि सभी अंचलाधिकारियों एवं थाना अध्यक्षों को कम से कम पांच Cases का तामिला और वसूली का अधतन प्रतिवेदन प्रति सप्ताह देना सुनिश्चित करेंगें। बैठक में पुलिस अधीक्षक,अपर समाहर्ता,परिवहन पदाधिकारी,नीलाम पत्र पदाधिकारी,खनिज विकास पदाधिकारी,इत्यादि लोग मोजूद थें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट