मीणा समाज सेवा संगठन जिला राजगढ़ के अधिकारियों द्वारा विधायक के जन्मदिन पर बधाई दी

पचोर ।। राजगढ़ जिले की तहसील पचोर  के ग्राम बोकडी के युवा सरपंच विश्राम मीणा के नेतृत्व में शुक्रवार को नरसिंहगढ़ के महाराजा व विधायक राज्यवर्धन सिंह जी के जन्मदिन पर स्वागत सम्मान फूल मालाओं के साथ किया गया इस अवसर पर  विश्राम मीणा प्रदेश मेंत्री के साथ बृज किशोर जी मीणा जिला अध्यक्ष ,सुनील कुमार मीणा पूर्व जिला पंचायत सदस्य जिला महामंत्री ,कैलाश मीणा विधायक प्रतिनिधि, अशोक जी मीणा ,पंचम मीणा ,राहुल मीणा सरपंच प्रतिनिधि  कुंवर कोटरी,   ,देवनारायण रुहेला विधायक प्रतिनिधि ,भूपेन्द्र सिंह मीणा  ,अनिल मीणा, राधेश्याम रुहेला ,हरि व्यास, गोपाल मीणा कालूराम लोधी, तुलसीराम लोधी, बद्रीलाल रुहेला ,राजू मीणा, राजाराम मीणा ,देवनारायण मीणा, बद्री मालवीय, भगवान सिंह मीणा  ,  श्याम मीणा,  धारू सिंह मीणा सरपंच,  सहित कई कार्यकर्ताओं ने स्वागत कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट