पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन को ठेंगा दिखाता नगर पंचायत गंगापुर

वाराणसी(सेवापुरी) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नगर पंचायत गंगापुर में स्वच्छ भारत मिशन को ठेंगा दिखाता नगर पंचायत गंगापुर जहां एक तरफ प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान चलाते हुए 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छता मिशन का अभियान का शुभारंभ किया और लोगों को घर गाली और बाजारों को स्वच्छ रखने का संकल्प दिलाई वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नगर पंचायत गंगापुर  में गलियों में कूड़े के अंबार लगा रहता है तथा रोड पर कूड़ा गजा रहता है जिससे राहगीर नाक दबाकर चलने को मजबूर होता है वही नगर पंचायत गंगापुर के जिम्मेदार अफसर अपनी जिम्मेदारियों से मुख मोड़ लेते हैं तथा नगर पंचायत गंगापुर के कार्यालय के गेट पर धूम्रपान निषेध का बोर्ड लगा हुआ है जिसका नगर पंचायत के कर्मचारी खुला उल्लंघन करते हैं पान गुटखा खाकर कार्यालयों में बैठे रहते हैं वहीं गेट के बोर्ड पर लिखा  होता है धूम्रपान करने वालों को ₹200 का  जुर्माना लगाया जाएगा लेकिन कार्यालय में बैठे कर्मचारी खुला उल्लंघन करते हैं नगर पंचायत गंगापुर में हमेशा बीमारी फैलने का लोगों के बीच डर बना रहता है वहीं ग्रामीणो का कहना है कि जल्द ही कूड़े का अंबार नहीं हटाया गया तो ग्रामीण नगर पंचायत कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट