कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए निकला पथ संचलन




तलेन


नगर में विजयदशमी के पर्व के उपलक्ष में  राष्ट्रीय  स्वयंसेवक संघ  द्वारा कोरोना   गाइडलाइन का पालन करते हुए  हुए पथसंचलन  निकाला  गया  जो की सरस्वती शिशु विधा मंदिर से संघ प्रार्थना के पश्चात प्रांरभ हुआ जो की नगर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ  पुनः  विधालय पहुँचा।  जहां पर कार्यक्रम की अध्यक्षता  कैलाश सोनी  ने की तथा सुशील व्यास जिला

 सहबौद्धिक   प्रमुख,  मुख्य वक्ता के ऱूप मे उपस्थित  थे। अतिथि  परिचय महेंद्र यादव ने करवाया । अतिथियों द्वारा शस्त्र पूजन व डॉ केशव राव बलिराम हेडगेवार, गुरु जी माधव राव सदाशिव राव गोलवलकर  के चित्र पर माल्यार्पण किया।  कार्यक्रम  मे एकल गीत राजा यादव , सुभाषित धनसिह यादव, अमृतवचन लखन  नाथ ने लिया।  तत्पश्चात मुख्य वक्ता  का बौद्धिक  हुआ। जिसके पश्चात कार्यकम  का समापन हुआ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट